Search
Close this search box.

पाकुड़िया सीएचसी में रक्तदान शिविर आयोजित, 11 ने किया रक्तदान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता, पाकुड़िया

पाकुड़िया: उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देश पर रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन बीडीओ सोमनाथ बनर्जी, चिकित्सा प्रभारी डॉ. भरत भूषण भगत सहित अन्य अधिकारियों ने फीता काटकर किया।

शिविर में प्रखंड कर्मियों, जेएसएलपीएस की महिला सदस्यों एवं समाजसेवियों सहित कुल 11 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं को जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रमाण पत्र एवं कॉफी कप प्रदान किया गया। साथ ही उन्हें रसगुल्ला, एनर्जी ड्रिंक व फल भी दिए गए।

चिकित्सा प्रभारी डॉ. भगत ने बताया कि जिले में कई जरूरतमंद मरीजों को नियमित रक्त की आवश्यकता होती है। ऐसे में रक्तदान एक महान कार्य है, जिसमें लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। मौके पर डॉ. मंजर आलम, प्रभात दास, नूर आलम, नित्य पाल समेत एएनएम, जीएनएम और एमपीडब्ल्यू उपस्थित थे।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें