Search
Close this search box.

पाकुड़िया में जर्जर शिव मंदिर के नवनिर्माण को लेकर हुआ पूजा अनुष्ठान, बनेगी भव्य शिवालय

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता, पाकुड़िया

पाकुड़िया: स्थानीय ग्राम स्थित प्राचीन एवं जर्जर हो चुके 1008 बिहारी बाबा शिव मंदिर के निस्तारीकरण व भव्य शिवालय के नवनिर्माण को लेकर रविवार को विधिवत पूजा-अनुष्ठान संपन्न हुआ। बनारस से पधारे विद्वान पुरोहितों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यजमान शंभू कुमार भगत, प्रकाश भगत एवं भवेश मंडल सपत्नी द्वारा रुद्राभिषेक, पंचांग शांति पाठ एवं विशेष पूजन किया गया।

पूजन उपरांत आरती व प्रसाद वितरण हुआ, वहीं रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें ख्यातिप्राप्त कलाकारों ने भावपूर्ण कीर्तन प्रस्तुत किए। इस अवसर पर मंदिर परिसर व पंडाल को भव्य रूप से सजाया गया था।

बताया गया कि ब्रिटिश काल में निर्मित यह मंदिर अब जर्जर हो चुका है। वर्तमान गर्भगृह छोटा होने के कारण पूजा में असुविधा होती है। ऐसे में वास्तु शास्त्र आधारित नए शिव मंदिर का निर्माण कर उसमें विशेष कलाकृतियों का समावेश किया जाएगा।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें