योजना के सुचारू संचालन एवं निगरानी को लेकर दिए गए निर्देश
संथाल हूल एक्सप्रेस, संवाददाता लिट्टीपाड़ा
लिट्टीपाड़ा प्रखंड सभागार में शनिवार को मध्याह्न भोजन योजना को लेकर प्रखंड स्तरीय स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग कमिटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी लिट्टीपाड़ा ने की।
बैठक में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, शिक्षक प्रतिनिधि, एसएमसी अध्यक्ष, बीआरपी, सीआरपी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण भोजन, खाद्यान्न आपूर्ति, स्वच्छता, पोषण स्तर में सुधार तथा नियमित निगरानी जैसे बिंदुओं पर चर्चा की गई।
बीडीओ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजना की निरंतर मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें। किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि हर विद्यालय में मासिक समीक्षा की जाएगी तथा स्कूल प्रबंधन समिति की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी, ताकि योजना का प्रत्यक्ष लाभ छात्रों को मिल सके।
