रांची के प्रख्यात व्यवसायी और समाजसेवी केसर देव भरतिया (73 वर्ष) का शुक्रवार को निधन हो गया। उनके निधन की खबर से व्यापारिक और सामाजिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई। भरतिया परिवार के वरिष्ठ सदस्य रहे स्वर्गीय केसर देव भरतिया अपनी विनम्रता और सामाजिक योगदान के लिए शहर में विशेष पहचान रखते थे।
परिवार के अनुसार, श्रद्धांजलि सभा 5, 6 और 7 सितम्बर को दोपहर 3 से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। यह सभा भरतिया ट्रेडर्स, सुरेश बाबू स्ट्रीट, दत्ता ब्रदर्स सीमेंट दुकान के सामने, अपर बाजार, रांची स्थित परिसर में होगी।
शोकाकुल परिवार में अनुज पवन भरतिया और पुरुषोत्तम भरतिया, पुत्र कन्हैया लाल भरतिया, भतीजे नमन भरतिया, विष्णु भरतिया और नटवर भरतिया सहित पूरा भरतिया परिवार सम्मिलित है।
शहर के कई प्रतिष्ठित व्यवसायियों और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
–