संथाल हूल एक्सप्रेस साहिबगंज
बोरियो थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बड़ा रक्सो पंचायत भवन के पास 19 जनवरी की रात हुई सनसनीखेज हत्या के मामले का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय, साहिबगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, साहिबगंज द्वारा गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूरे मामले का खुलासा किया गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि दिनांक 19 जनवरी 2026 की रात करीब 8 बजे संजू मडैया (पिता—दिलीप मढ्या), निवासी बड़ा रक्सो, थाना बोरियो, जिला साहेबगंज की अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के आलोक में बोरियो थाना कांड संख्या 06/2026, दिनांक 20 जनवरी 2026 को भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) एवं आर्म्स एक्ट की धारा 27 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, साहिबगंज के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष जांच एवं छापामारी दल का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान
पुलिस ने हत्या के आरोपी के रूप में धुमा किस्कू (उम्र 22 वर्ष), पिता—स्वर्गीय लखीराम किस्कू, निवासी बड़ा रक्सो दमगी टोला, थाना बोरियो, जिला साहेबगंज को गिरफ्तार किया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार और गोलियां भी बरामद कर ली गई हैं, जिससे मामले की कड़ी से कड़ी जुड़ गई है।
जप्त सामग्री का विवरण
1. 12 बोर का एक नाली बंदूक — 01 पीस
2. 12 बोर का जिंदा कारतूस — 07 पीस
3. 12 बोर का खोखा — 04 पीस
पुलिस के अनुसार, आरोपी से पूछताछ के दौरान घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है। आवश्यकता पड़ने पर आगे की कार्रवाई के तहत और भी गिरफ्तारियां संभव हैं।
छापामारी दल में शामिल अधिकारी एवं कर्मी
पु.नि. नूनूदेव राय, बोरियो प्रभाग
पु.अ.नि. रोहित कुमार, थाना प्रभारी, बोरियो
पु.अ.नि. सिद्धार्थ शंकर टोप्पो, बोरियो थाना
स.अ.नि. बिराम मार्डी, बोरियो थाना
स.अ.नि. प्रभाशंकर दुबे, बोरियो थाना
स.अ.नि. देवनारायण साहू, बोरियो थाना
स.अ.नि. सुधीर कुमार तिवारी, बोरियो थाना
बोरियो थाना के सशस्त्र बल के जवान
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि जिले में अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा और किसी भी आपराधिक घटना में संलिप्त व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।








