पथरगामा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधीग्राम चौक, महागामा–गोड्डा मुख्य पथ पर 17 जनवरी की शाम एक महिला को गोली मारकर घायल किए जाने के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि साजिश में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए गोड्डा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गोड्डा के नेतृत्व में विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया था। टीम ने भौतिक, तकनीकी और परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच करते हुए पूरे षड्यंत्र का पर्दाफाश किया।
पति ने ही रची पत्नी की हत्या की साजिश
पुलिस जांच में चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों श्याम कुमार साह, सुबोध कुमार साह और मोहम्मद आरिफ ने स्वीकार किया कि घायल महिला के पति, जो बिहार राज्य में न्यायिक सेवा में पदस्थापित हैं, ने ही पत्नी की हत्या की साजिश रची थी।
पुलिस के अनुसार पति और पत्नी के बीच गोड्डा परिवार न्यायालय में वैवाहिक विवाद चल रहा था। इसी विवाद से छुटकारा पाने के लिए पति ने दो लाख रुपये में पत्नी की हत्या कराने की सुपारी दी थी। इसी साजिश के तहत 17 जनवरी की शाम गांधीग्राम चौक के पास मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने महिला पर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी।
गंभीर रूप से घायल महिला को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां समय पर उपचार मिलने से उसकी जान बच सकी।
हथियार, बाइक और मास्क बरामद
पुलिस ने इस मामले में घटनास्थल से गोली का अग्रभाग, वारदात में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल, एक देशी कट्टा, तीन हेलमेट और तीन मास्क बरामद किए हैं। बरामद सामानों के आधार पर पुलिस साजिश की पूरी कड़ी जोड़ने में जुटी है।
संयुक्त पुलिस कार्रवाई से खुलासा
इस पूरे मामले के खुलासे में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक, पथरगामा, गोड्डा नगर, महागामा, हनवारा और ललमटिया थाना की पुलिस, तकनीकी शाखा एवं सशस्त्र बल की अहम भूमिका रही।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही सभी को कानून के शिकंजे में लिया जाएगा।
पुलिस का बयान
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह मामला अत्यंत गंभीर और संवेदनशील है। साजिश में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और मामले की जांच कानूनी प्रक्रिया के तहत पूरी पारदर्शिता से की जा रही है।
गोड्डा | संवाददाता: शिवम् गोस्वामी
—








