दुर्गा मंदिर परिसर में तीन दिवसीय हरिनाम संकीर्तन प्रारम्भ

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

दुमका : सदर प्रखंड दुमका के पारसिमला दुर्गा मंदिर परिसर में तीन दिवसीय हरिनाम संकीर्तन का आयोजन शुक्रवार से प्रारंभ हो गया है जो सोमवार को धूलोट के बाद महाप्रसाद वितरण के बाद समापन हो जाएगा। मूल कीर्तनिया के रुप मे शांति राम मुखर्जी एवं शुभेंदु बनर्जी वीरभूम जिला पं० बंगाल के निवासी है तथा जिले के जामा प्रखंड के बाबूपुर के नटवर राउत ने कीर्तन में भाग लिया है। आयोजनकर्ता के रुप मे पारसिमला के सभी ग्रामवासी हैं। सोमवार को धुलाट एवं ग्राम परिक्रमा के साथ कार्यक्रम सम्पन्न होगी। हरिनाम संकीर्तन के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण के द्वारा गोपियन संग रास लीला प्रसंग का गुणगान किया। बताया कि भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति से मुक्ति के मार्ग मिलते हैं। इसलिए मनुष्य को भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति करनी चाहिये। संकीर्तन में शामिल होकर भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति करनी चाहिए, तभी हमें मुक्ति का मार्ग मिल सकेगा। इस धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन से इस क्षेत्र का माहौल पूर्णत भक्तिमय बन गया है तथा इस धार्मिक अनुष्ठान के सफल आयोजन में पारसिमला के ग्रामीणों का सराहनीय योगदान देखा गया।

Leave a Comment