Search
Close this search box.

फैशन पॉइंट वेडिंग झारखंड एक्सक्लूसिव एग्जीबिशन का भव्य आगाज़

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

फैशन और महिला उद्यमिता को समर्पित अवॉर्ड समारोह में डॉ. मेघा रानी सम्मानित

रांची: होटल रेडिशन ब्लू में दो दिवसीय “वेडिंग झारखंड एक्सक्लूसिव एग्जीबिशन” का शानदार शुभारंभ हुआ। इस भव्य आयोजन का उद्घाटन रूपाली गुप्ता (पत्नी मनोज कुमार, CMD, CMPDIL), मनीषा सिंह (महिला प्रदेश अध्यक्ष, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, झारखंड) और विशिष्ट अतिथि सुषमा भारती (पत्नी अजय कुमार, डायरेक्टर – CMPDI) ने संयुक्त रूप से किया।

इस खास एग्जीबिशन में देशभर के नामचीन डिजाइनर्स, ब्रांड्स और हस्तशिल्प कलाकार शामिल हुए हैं। ब्राइडल वियर, इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स, कॉकटेल ड्रेसेज़, राखियाँ, होम डेकोर, परंपरागत ज्वेलरी, स्टोल्स और स्कार्फ – हर वर्ग के लिए खास कलेक्शन पेश किया गया है।

विशेष आकर्षण:

बेंगलुरु के प्रसिद्ध डिजाइनर्स संजय व शैमी चोरारिया (ब्रांड: CHOLA) – जिनका डिज़ाइन कलेक्शन भारतीय परंपरा और आधुनिकता का अद्भुत संगम है। यह दोनों डिजाइनर पहली बार रांची आए हैं। इन्होंने करीना कपूर, कपिल शर्मा सहित कई बॉलीवुड सितारों के लिए डिजाइनिंग की है।

रांची के फेवरेट डिजाइनर अभिषेक रे – अपने नए ब्राइडल और पार्टी वियर कलेक्शन के साथ।

झारखंड की लोकप्रिय डिजाइनर ख्याति (Khayati… The Boutique) – जिनके इंडो-वेस्टर्न और कॉकटेल कलेक्शन ने खासा आकर्षण बटोरा।

आज अंतिम दिन:
रांचीवासियों के लिए यह अंतिम मौका है। शादी और त्योहार की शॉपिंग के लिए यह एकदम परफेक्ट डेस्टिनेशन है। एग्जीबिशन की डायरेक्टर रीना अग्रवाल ने अपील की है कि लोग इस फैशन फेस्टिवल का भरपूर लाभ उठाएँ।

अवार्ड सेरेमनी में डॉ. मेघा रानी को सम्मान

इस मौके पर आयोजित विशेष अवार्ड सेरेमनी में झारखंड की शान डॉ. मेघा रानी को मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

डॉ. मेघा रानी का परिचय:

सशक्त साहित्यकार, समाजसेवी और मानवाधिकारों की पैरोकार

राज्य अध्यक्ष: Jharkhand National Human Rights Council

जिला निदेशक: National Crime Investigation Bureau, रांची

साहित्य उपलब्धि: उनकी पुस्तकें London Book of World Records में शामिल।

प्रमुख सम्मान:

दादा साहेब फाल्के इंडियन टेलीविज़न अवार्ड

इंडियन आइकन अवार्ड

पद्म श्री 2025 एवं 2026 के लिए नामांकन

उनका जीवन साहित्य, समाजसेवा और प्रेरणा की मिसाल है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें