गुमला, – गुमला जिले के रायडीह थाना क्षेत्र में पुलिस की सतर्कता और तत्परता के कारण 1.30 लाख रुपये के जाली नोटों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक हरीश दिन जमाने ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह कार्रवाई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चैनपुर ललित मीणा के नेतृत्व में की गई।
सूचना के आधार पर, पुलिस ने रैली थाने के पास वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान, एक अर्टिगा कार (नंबर: JH01EE 0585) को देख कर चालक ने पुलिस को देखकर ब्रेक लगाकर भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस की तत्परता के चलते उन्होंने उपकार की घेराबंदी कर तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान धनराम यादव (52 वर्ष), गोस्वामी चौहान (42 वर्ष) और कुमार (28 वर्ष) के रूप में हुई है, जो छत्तीसगढ़ के निवासी हैं। उनके कब्जे से 500 रुपये के 260 जाली नोट और पांच असली नोट बरामद किए गए हैं। पुलिस ने उनके साथ ही उनकी कार, दो मोबाइल फोन और एक काला रंग का बैग भी जप्त किया है।
पुलिस ने गिरफ्तार तीनों व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और जाली नोटों के कारोबार से जुड़े स्रोतों तक पहुंचने के प्रयास तेज कर दिए हैं। इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की पुलिस की मेहनत को रेखांकित किया गया है।
पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और यह सुनिश्चित कर रही है कि जाली नोटों के जाल से जुड़े अन्य आरोपियों का भी जल्द पता लगाया जाए।
