संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी व ड्रोन से निगरानी, सोशल मीडिया पर भी नजर
मुहर्रम पर्व को लेकर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु उपायुक्त मनीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी थाना प्रभारी, बीडीओ, सीओ व दंडाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करें, जुलूस में मजिस्ट्रेट की उपस्थिति अनिवार्य होगी। जुलूस निर्धारित रूट से ही निकाले जाएंगे, किसी भी आपत्तिजनक या अश्लील गाने पर पूर्ण रोक रहेगी।
प्रत्येक जुलूस की वीडियोग्राफी की जाएगी, सोशल मीडिया पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। संदिग्ध गतिविधियों पर तत्काल कंट्रोल रूम को सूचना देने का निर्देश दिया गया। स्वास्थ्य व अग्निशमन विभाग को अलर्ट मोड पर रखा गया है, जगह-जगह एंबुलेंस व अग्निशमन वाहन तैनात रहेंगे।
एसपी निधि द्विवेदी ने कहा कि शांति व्यवस्था भंग करने की किसी भी कोशिश पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सिविल ड्रेस में पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी। सभी थाना प्रभारी, बीडीओ व सीओ संयुक्त रूप से जुलूस का निरीक्षण करेंगे। अफवाहों से बचें और कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत सूचना दें।
