Search
Close this search box.

एसबीयू में एक्सपर्ट्स टॉक का आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ब्रेन स्ट्रोक में गोल्डेन आवर की काफी अहमियत है। इस समयावधि में अगर मरीज को उचित इलाज मिले, तो उसकी जान बचाई जा सकती है।’ यह बातें आज प्रख्यात न्यूरो सर्जन डॉ. संजय कुमार ने कही। वे आज सरला बिरला विश्वविद्यालय में सरला बिरला मेमोरियल व्याख्यान के तहत ‘कॉमन इश्यूज रिलेटेड टू न्यूरोसाइंसेज’ विषय के तहत अपनी बातें रख रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के नर्सिंग विभाग ने आईक्यूएसी और इंस्टीट्यूशंस इन्नोवेशन काउंसिल के सहयोग से किया था।

डॉ. संजय कुमार ने अपने संबोधन में न्यूरोलॉजिकल ट्रीटमेंट की फौरी आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने न्यूरोलॉजिकल ट्रीटमेंट से जुड़ी आम समस्याओं, जैसे ब्रेन स्ट्रोक, एपिलेप्सी, माइग्रेन, पार्किंसंस डिजीज, बैक पेन, सायटिका और नेक पेन के विषय में विस्तार से बताया।

कार्यक्रम में बिरला एकेडमी, कोलकाता के नॉलेज रिसर्च क्यूरेटर श्री प्रणब मुखर्जी ने “कम्युनिकेशन इकोलॉजी और पब्लिक कम्युनिकेशन स्किल्स ” विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने दैनंदिन उदाहरणों के माध्यम से शिक्षकों को क्लास में बेहतर ढंग से पढ़ाने के विषय में चर्चा की। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर सही तरीके से बात करने पर जोर दिया।

कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तर कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर एसबीयू के माननीय महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक, माननीय कुलपति प्रो सी जगनाथन, डॉ. सुभानी बाड़ा, श्रीमती मीनल श्वेता, डॉ. नीलिमा पाठक, डॉ. संदीप कुमार समेत विवि के अन्यान्य शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के आयोजन पर विवि के माननीय प्रतिकुलाधिपति श्री बिजय कुमार दलान और माननीय राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने हर्ष व्यक्त किया है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें