Search
Close this search box.

आवासीय बालिका हॉकी प्रशिक्षण केंद्र, गुमला की खिलाड़ी प्रीति बिलुंग का राज्य टीम में चयन — हॉकी इंडिया सब-जूनियर महिला नेशनल चैंपियनशिप में लेंगी भाग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गुमला: गुमला जिला के आवासीय बालिका हॉकी प्रशिक्षण केंद्र, उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका विद्यालय, गुमला की प्रशिक्षणरत खिलाड़ी प्रीति बिलुंग का चयन झारखंड राज्य महिला हाकी टीम में किया गया। प्रीति अब 15वीं हॉकी इंडिया सब-जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी। यह प्रतियोगिता 3 जुलाई से 13 जुलाई 2025 तक रांची, झारखंड में आयोजित की जा रही है।

प्रीति बिलुंग वर्ष 2022 से गुमला के आवासीय बालिका हॉकी प्रशिक्षण केंद्र में रहकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही थी। उनका मूल निवास सिमडेगा जिला में है। पूरे झारखंड में ंआयोजित ओपन ट्रायल में 100 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए थे, जिसमें से 31 खिलाड़ियों का चयन प्रशिक्षण शिविर के लिए किया गया था। 10 दिवसीय कैम्प के बाद 31 में से सिर्फ 18 खिलाड़ियों का नाम अंतिम सूची आया । जिसमें प्रीति का नाम भी सम्मिलित किया गया।

गौरतलब है कि प्रीति को शुरुआती 11 (Playing XI) में स्थान प्राप्त हुआ है, जो उनके निरंतर परिश्रम, समर्पण एवं प्रशिक्षण केंद्र की उत्कृष्ट व्यवस्था का प्रमाण है।
बलदेव प्रसाद शर्मा,गुमला ।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें