Search
Close this search box.

पाकुड़िया में मोहर्रम को लेकर पुलिस का फ्लैग मार्च, शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

पाकुड़िया संवाददाता

पाकुड़ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार मोहर्रम पर्व को लेकर पाकुड़िया थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्ती बढ़ा दी गई है। शनिवार को पाकुड़िया थाना प्रभारी मनोज महतो के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च पाकुड़िया थाना परिसर से आरंभ होकर पाकुड़िया बाजार, मोंगलाबांध, लाकड़ापहाड़ी, राजपोखर सहित कई इलाकों से होकर गुजरा।

फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों ने आम जनता से आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की। लोगों से अफवाहों से बचने और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने की बात कही गई। पुलिस ने चौक-चौराहों, गांव और बाजारों में मौजूद लोगों से शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने का आग्रह किया।

फ्लैग मार्च में एसआई मजिस्टर साह, एएसआई पप्पू चौधरी, महादेव चौधरी, नील नाथ सिंह समेत कई पुलिस अधिकारी, महिला एवं पुरुष होमगार्ड के जवान शामिल रहे। फ्लैग मार्च का उद्देश्य क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखना और असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखना था।

थाना प्रभारी ने कहा कि मोहर्रम एक पवित्र और अनुशासित पर्व है, जिसे शांति और संयम के साथ मनाया जाना चाहिए। पुलिस प्रशासन हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है और किसी भी तरह की अव्यवस्था को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें