Search
Close this search box.

झारखंड के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को मिली जान से मारने की धमकी, 24 घंटे में उड़ाने की चेतावनी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रांची | 6 जुलाई 2025: झारखंड की राजनीति एक बार फिर सनसनी से भर गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को बीती रात जान से मारने की धमकी मिली है। मंत्री को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर धमकी दी कि उन्हें 24 घंटे के भीतर उड़ा दिया जाएगा।

📞 रात के अंधेरे में आया खौफनाक कॉल

यह धमकी तब मिली जब डॉ. अंसारी अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाफिजुल हसन से मुलाकात के लिए गए हुए थे। उसी दौरान उनके मोबाइल पर नंबर 7903928578 से कॉल आया, जिसमें उन्हें जान से मारने की बात कही गई। घटना से घबराए मंत्री सीधे रांची के एसएसपी कार्यालय पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी दी।

🚨 एसएसपी को दी गई लिखित शिकायत

डॉ. अंसारी ने एसएसपी को धमकी देने वाले मोबाइल नंबर की जानकारी दी और आतंकी साजिश की आशंका जताई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उस नंबर को ट्रैक पर लगा दिया है और कॉल करने वाले की पहचान और लोकेशन निकालने की कोशिशें तेज़ कर दी हैं।

🕵️‍♂️ पुलिस जांच शुरू, खुफिया एजेंसियां भी सतर्क

मामले की गंभीरता को देखते हुए झारखंड पुलिस की स्पेशल ब्रांच और साइबर सेल को भी अलर्ट पर रखा गया है। रांची के चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मंत्री की सुरक्षा में भी अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है।


🔴 राजनीतिक हलकों में हलचल, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

इस घटना के बाद राज्य की कानून व्यवस्था पर फिर से सवाल खड़े हो गए हैं। विपक्ष ने सरकार से मंत्री को धमकी देने वालों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, कांग्रेस और झामुमो नेताओं ने इसे जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा में चूक बताया है।


📢 डॉ. अंसारी बोले – डरने वाला नहीं, सच्चाई की लड़ाई लड़ता रहूंगा

धमकी मिलने के बाद डॉ. इरफान अंसारी ने कहा:

“मैं झारखंड की जनता की सेवा करता हूं और करता रहूंगा। ऐसे धमकियों से मैं डरने वाला नहीं हूं। पुलिस पर मुझे भरोसा है, दोषियों को जल्द सज़ा मिलेगी।”

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें