ताकि भावी पीढ़ी सुरक्षित रहे…
धर्मांतरण और लव जिहाद के विरुद्ध आदिवासी समाज को सचेत होने की जरूरत : अबीता हांसदा
जामताड़ा : आदिवासी सावंता सुसार अखाड़ा की ओर से फतेहपुर प्रखंड के अपने आदिवासी गांव सुगनीबासा में बैठक की गई। बैठक में आदिवासी महिला बेटी के ऊपर हो रहे अत्याचार लव जिहाद और धर्मांतरण को रोकने के लिए लोगों को जगाने का काम किये जाने पर विचार-विमर्श किया गया ताकी आने वाली पीढ़ी बचे। बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर जामताड़ा जिला संयोजक मंगल सोरेन, सह संयोजक अबीता हंसता, युवा सामाजिक कार्यकर्ता उत्तम हेम्ब्रम, महेश्वर बेसरा, जगमांझी, प्राणिक मांझी बाबा, नयकी बाबा सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।