संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता, लिट्टीपाड़ा:
सोनाधनी पंचायत के पटवारा और सोनाधनी गांव में शनिवार को *प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान* और *धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान* के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मनरेगा, आधार निबंधन, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत, जाति-निवास प्रमाण पत्र, पीएम किसान, उज्ज्वला योजना सहित विभिन्न योजनाओं के स्टॉल लगाए गए।
मुखिया रबीना मालतो ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सरकार की ओर से पीवीटीजी जनजातीय समुदाय को मूलभूत सुविधाएं और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की प्रतिबद्धता दोहराई। वहीं प्रभारी कल्याण/कृषि पदाधिकारी के.सी. दास ने ग्रामीणों को स्वच्छता और नशामुक्ति की शपथ दिलाई। ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी से शिविर सफल रहा।
