Search
Close this search box.

बच्चों ने दिखाया हुनर, पाकर सम्मानित हुए गदगद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

उत्क्रमित मध्य विद्यालय, किताझोर में शनिवार को बोलेगा पाकुड़ कार्यक्रम के तहत बच्चों ने विभिन्न विधाओं में अपने कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर बच्चों ने चित्रकला, कहानी लेखन, वाद-विवाद और गीत-संगीत जैसे क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। कार्यक्रम में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ उनका उत्साहवर्धन किया गया।

जिला स्तरीय गठित टीम की सदस्य नैंसी सिंह ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक दैतवादिन पांडे ने बच्चों की मेहनत और लगन की प्रशंसा की।

कार्यक्रम के अंत में बच्चों को पेन, पेंसिल, चॉकलेट आदि उपहार देकर पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार पाने वालों में मद शिवलाल हांसदा, सुशांति मुर्मु, संगीता किस्कू, देव कुमार साहा और सूरज पहाड़िया का नाम प्रमुख रहा।

विद्यालय परिसर में इस आयोजन से न केवल बच्चों को मंच मिला, बल्कि उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि हुई। कार्यक्रम को लेकर बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों में खासा उत्साह देखा गया।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें