Search
Close this search box.

गुमला पुलिस ने रांची जा रहे ट्रक से जब्त की भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गुमला, – गुमला पुलिस ने राजस्थान से रांची जा रहे एक ट्रक में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बरामदगी की है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। पुलिस अधीक्षक हरिश बिन जमां ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में एक टीम ने पुग्गु बाईपास के पास वाहन चेकिंग की।

चेकिंग के दौरान एक ट्रक को रांची की ओर जाते देख रोका गया, लेकिन ट्रक चालक ने तेजी से ट्रक चलाते हुए भागने का प्रयास किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक का पीछा कर उसे रोक लिया। पूछताछ के दौरान ट्रक चालक ने ट्रक में लदे सामान के कागजात प्रस्तुत करने में आनाकानी की। जब पुलिस ने कड़ाई से पेश आने की कोशिश की, तो चालक ने बताया कि ट्रक में ‘फिशर कंपनी’ के 1020 पेटी बीयर जा रहे हैं।

पुलिस ने ट्रक (नंबर UP 25 CT-2916) की विधिवत तलाशी ली, जिसमें टुब्रोंग बियर 50 एमएल की कुल 730 पेटी और आरती फिशर कंपनी का 50 एमएल वाला 290 पेटी बीयर बरामद किया गया।

पुलिस ने ट्रक और उसमें लदी शराब को जब्त कर लिया है। ट्रक चालक अकबर खान (21 वर्ष) और सह चालक शरीफ खान (22 वर्ष), दोनों का निवास स्थान बाड़मेर, राजस्थान है, को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें