आपदा मित्रों द्वारा 2 लाख लोगों दिया जाएगा प्रशिक्षण
संथाल हुल एक्सप्रेस संवाददाता
रामगढ़।जिले में स्वास्थ्य के क्षेत्र में उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज के द्वारा बड़ी पहल की गई है जिसके तहत आकस्मिक परिस्थितियों में सीपीआर एवं फर्स्ट एड किट इस्तेमाल करने को लेकर अगले 1 वर्ष में जिले की 25% आबादी को आपदा मित्र के रूप में तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।इसी क्रम में टाउन हॉल में उपायुक्त द्वारा 4 जुलाई 2025 से 15 जुलाई 2025 तक आपदा मित्र (मास्टर ट्रेनर) के लिए आयोजित प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। मौके पर उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज,पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा रविंद्र कुमार गुप्ता, चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर उदय श्रीवास्तव, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉक्टर स्वराज द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। जिला प्रशासन द्वारा 15 जुलाई 2025 तक 2500 आम जनों, विद्यार्थियों आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण देकर आपदा मित्र एवं मास्टर ट्रेनर के रूप में तैयार किया जाएगा जिनके द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में आम जनों को आकस्मिक परिस्थितियों में सीपीआर एवं फर्स्ट एड किट इस्तेमाल करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।सभी को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि मुझे यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है, कि आप सभी आपदा मित्र के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें है, विशेष रूप से चिकित्सा उपचार के क्षेत्र में।यह पहल न केवल हमारी आपदा प्रबंधन क्षमताओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक बड़ा कदम है,बल्कि यह समाज में जागरूक, सशक्त और संवेदनशील नागरिकों के निर्माण का भी प्रतीक है।
प्राकृतिक या मानव-जनित आपदायें अप्रत्याशित होती है, परन्तु यदि हमारे पास प्रशिक्षित स्वयंसेवक हो,तो हम किसी भी संकट का सामना अधिक प्रभावी ढंग से कर सकते है।आप सभी आपदा मित्र आपातकालीन स्थितियों में प्राथमिक उपचार एवं जीवन रक्षक सहायता प्रदान करके अनगिनत जीवन बचाने में सक्षम होंगे।वहीं पुलिस अधीक्षक नें सर्वप्रथम उपायुक्त द्वारा की गई इस पहल की सराहना की।उन्होंने सभी को आकस्मिक परिस्थितियों में किए जाने वाले कार्य जो प्रशिक्षण के दौरान बताई जा रही है उन्हें अच्छी तरह सुनने व समझने की अपील की।
प्रशिक्षण में चिकित्सकों एवं ऑडियो विजुअल कंटेंट के माध्यम से सभी को सीपीआर,चोकिंग,ब्लीडिंग,बर्न,फ्रैक्चर, वज्रपात,डूबना,शॉक,सांप का काटना एवं दुर्घटना जैसी आकस्मिक परिस्थितियों के दौरान किए जाने वाले कार्यों को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई वहीं आकस्मिक परिस्थितियों के दौरान किए जाने वाले कार्यों को लेकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आपदा मित्र को प्रैक्टिकल भी कराया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले आपदा मित्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। गौरतलब होकि 15 जुलाई तक आयोजित प्रशिक्षण के दौरान तैयार 2500 आपदा मित्रों मास्टर ट्रेनरों द्वारा पूरे जिले में 2 लाख लोगों को आकस्मिक परिस्थितियों के दौरान सीपीआर एवं फर्स्ट एड किट इस्तेमाल करने को लेकर जानकारी दी जाएगी।
