📍गढ़वा, झारखंड | रिपोर्टर डेस्क
गढ़वा जिले के नगर उंटारी क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां धुरकी मोड़ के समीप एक चलती बोलेरो वाहन में अचानक आग लग गई। हादसा इतना भयावह था कि चंद मिनटों में ही गाड़ी जलकर पूरी तरह खाक हो गई।
लेकिन राहत की बात यह रही कि बोलेरो चालक की तेज़ सूझबूझ और साहसिक फैसले से सभी 9 यात्री सकुशल बच निकलने में सफल रहे।
🔥 कैसे हुआ हादसा?
बताया जा रहा है कि यह बोलेरो सगमा प्रखंड के सोनडीहा गांव निवासी गुलाब पासवान की थी। गुलाब अपने परिजनों के साथ मेराल प्रखंड के खरसोता स्थित एक निजी अस्पताल से इलाज कराकर लौट रहे थे। जब वाहन धुरकी मोड़ के पास पहुंचा, तभी अचानक वाहन के बोनट से धुंआ निकलना शुरू हुआ।
ड्राइवर ने बिना देर किए गाड़ी रोक दी और सभी सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाला। कुछ ही पलों में गाड़ी में भीषण आग लग गई और देखते ही देखते पूरी गाड़ी जलकर राख हो गई।
🚒 आग पर काबू पाने की कोशिश
घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बाल्टी और पानी की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि वाहन को बचाया नहीं जा सका।
🙏 बड़ा हादसा टला
हालांकि इस घटना में कोई भी जख्मी नहीं हुआ, लेकिन यदि ड्राइवर ने कुछ सेकंड भी देर कर दी होती, तो जान-माल की भारी क्षति हो सकती थी।
