Search
Close this search box.

उपायुक्त ने विभिन्न पंचायतों का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिया दिशा- निर्देश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

गिरिडीह : जिला अंतर्गत केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं को धरातल पर पहुंचाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा उचित प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में निदेशक डीआरडीए रंथू महतों ने पीरटांड़ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों यथा गांवा, करंदो और चिलगा पंचायतों का निरीक्षण कर अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में अबुआ आवास, मनरेगा, बिरसा हरित ग्राम, पीएम आवास योजना का सर्वे आदि कार्यों की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान डीआरडीए निदेशक ने सभी संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि अपने कार्यों को गंभीरता पूर्वक करें और पूरी पारदर्शिता के साथ दायित्व निर्वहन करें। किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाय। मौके पर उन्होंने संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव को सख्त निर्देश दिया कि अपने कार्यशैली में सुधार लाएं और ग्रामीणों को सुगमता पूर्वक लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बीपीओ/ रोजगार सेवक को बेहतर कार्ययोजना बनाकर लक्ष्य के अनुरूप आवास योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही मनरेगा के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में ज्यादा से ज्यादा मानव दिवस सृजित करते हुए ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया तथा मनरेगा के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं को गति के साथ पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। आगे उन्होंने कहा कि आमजनों के हित के लिए संचालित इन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर सफल बनाना हमारा मुख्य उद्देश्य है। इसके लिए सभी अधिकारियों को सक्रिय रूप से प्रयासरत रहने हेतु निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने निर्वाचन संबंधी नजरी नक्शा, की मैप आदि के विषयों पर चर्चा कर संबंधित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और बी.एल.ओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें