संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
हजारीबाग : जिले के चौपारण प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी सतीश कुमार के साथ, जिन्हें एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने 4000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा। डॉक्टर्स डे के दिन एक घूसखोर डॉक्टर को हजारीबाग एसीबी टीम ने तीन हजार रुपए रिश्वत लेते धर दबोचा है। एसीबी टीम ने चौपारण चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० सतीश कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा है। गिरफ्तारी के बाद टीम ने उनके आवास को सर्च करते हुए आवास से 238500 रुपए बरामद किया गया है। चौपारण थाना क्षेत्र के दादपुर निवासी उज्ज्वल कुमार सिन्हा ने एसीबी को आवेदन देकर कंप्लेन किया था। उज्ज्वल सिन्हा का डेटसन रेडीगो वाहन नंबर जे एच 01 डिजी 8944 14 मार्च 2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौपारण में ममता वाहन सेवा हेतु एकरारनामा हुआ था, तब से ये अपने वाहन से उक्त केंद्र में सेवा दे रहे थे। 14 मार्च 24 से 20 अक्टूबर 24 का कुल भुगतान इनके बैंक खाता में 23 दिसंबर 24 को प्राप्त हुआ। शेष अवधि 21 अक्टूबर 24 के अबतक का भुगतान हेतु ये प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार से आग्रह किया था। चिकित्सा प्रभारी ने पेमेंट के बदले 5000 रूपया रिश्वत के रूप में मांगा था। उज्ज्वल कुमार सिन्हा रिश्वत देना नहीं चाहते थे। इसलिए एसीबी को आवेदन देकर कंप्लेन किया था। वादी के आवेदन पर एसीबी टीम ने सत्यापन किया। सत्यापन में यह बात पुष्टि हुई कि डॉ सतीश कुमार जो प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौपारण हैं, वे उज्जवल कुमार सिन्हा से 3000 रुपये रिश्वत मांगे है। एसीबी ने कांड सं 07/25 दर्ज कर ट्रैप की कार्रवाई शुरू की। मंगलवार दोपहर ट्रैप टीम के द्वारा डॉक्टर सतीश कुमार, पिता-शंभु सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौपारण, स्थायी पता ग्राम कुमारीदेवी चौक, थाना मुफ्फसिल मोतिहारी, जिला मोतीहारी (बिहार) को वादी से 3,000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर हजारीबाग ले जाया गया। गिरफ्तारी के पश्चात अभियुक्त के विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।
