भीम आर्मी के जवान ने सी सी एल पिपरवार क्षेत्र के जीएम से की मुलाकात

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

केरेडारी ; प्रखंड के भीम आर्मी के जवान पप्पू दास ने आज All INDIA SC ST OBC EMPLOYEES CORDINATION COUNSIL के महामंत्री बृजकिशोर राम सीसीएल उपाध्यक्ष इकबाल हुसैन जी एवं सीसीएल पिपरवार क्षेत्र के जीएम और पदाधिकारियों से शिष्टाचार मुलाकात की और एनटीपीसी के सभी अधिनिस्त कंपनी के द्वारा मूलभूत सुविधा नहीं कराने के उपलब्ध में विशेष चर्चा किया गया जैसे रोजगार, उचित मजदूरी, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, पानी, बिजली, सड़क मुआवजा जैसे अनेक समस्या को रखा। भीम आर्मी केरेडारी प्रखंड अध्यक्ष पप्पू दास, प्रखंड पदाधिकारी संजय कुमार, रामू राम बुके देकर पदाधिकारियों से शिष्टाचार मुलाकात की।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment