Search
Close this search box.

पोखर किनारे नाली नहीं बना तो सौंदर्यकरण का कोई मतलब नहीं रहता: निताय सरकार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरहरवा नगर पंचायत में राजमहल रोड स्थित सरकार गली के निवासियों ने कांग्रेस प्रखंड महासचिव निताय सरकार से मिल नाली नहीं होने के कारण उत्पन्न हो रही समस्या को उनके समक्ष रखा। इस पर प्रखंड महासचिव निताय सरकार ने त्वरित कार्यवाही करते हुए वार्ड वासियों के साथ मिल कर हस्ताक्षर अभियान चला नगर के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार को ज्ञापन सौंप कहा कि वार्ड वासी कई पीढ़ियों से यहां रह रहे हैं तथा उक्त निवासियों के घर का गन्दला पानी मुंसी पोखर के किनारे तत्कालीन नाली से निकासी हो रहा था। लेकिन वर्तमान समय में मुंसी पोखर सौन्दर्यकरण के दौरान तत्कालीन नाली समाप्त हो गई। जिससे सभी के घरों का गन्दला पानी सीधे मुंसी पोखर में जा रहा है। इसलिए मुंसी पोखर के दक्षिण एवं पश्चिम साइड के किनारे की ओर नाली अति आवश्यक है। अन्यथा पोखर में गंदला पानी जाता रहेगा और पोखर सौन्दर्यकरण का कोई मतलब नहीं रह जायेगा। इस पर कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार ने आश्वासन देते हुए मुंसी पोखर के किनारे जल्द नाली बनाने की बात कही। मौक़े पर ललन गुप्ता, रीता शर्मा, पप्पू ठाकुर सहित दर्जनों वार्डवासी मौजूद थे।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें