📍 संथाल हुल एक्सप्रेस डेस्क, गढ़वा
गढ़वा जिले के विकास को नई रफ्तार मिलने जा रही है। आज केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने झारखंड को 2400 करोड़ रुपये से अधिक की दो बड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की सौगात दी। इन परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण रिमोट के जरिए किया गया, जिसमें गढ़वा से लेकर छत्तीसगढ़ तक फोरलेन सड़कें शामिल हैं।
🚧 फोरलेन बाईपास सड़क और नई परियोजनाओं की सौगात
गढ़वा जिले में आज दो बड़ी सड़क परियोजनाओं पर काम का आगाज हुआ:
-
✅ 1129 करोड़ रुपये की लागत से बनी गढ़वा फोरलेन बाईपास सड़क का उद्घाटन किया गया।
-
✅ 1330 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली गुमला–छत्तीसगढ़ फोरलेन सड़क का शिलान्यास भी हुआ।
यह पूरा नेटवर्क भारतमाला परियोजना के अंतर्गत तैयार किया जा रहा है, जिससे गढ़वा को जाममुक्त और सुगम बनाया जा रहा है। रांची से वाराणसी कॉरिडोर के तहत बनने वाली यह सड़क पलामू के संखा से गढ़वा के खजुरी तक फैली है, जो आगे विंढमगंज (उत्तर प्रदेश) तक जाएगी।
🏗️ गढ़वा को मिला इंडस्ट्री और LPG उद्योग का वादा
गढ़वा के कार्यक्रम में भीड़ का उत्साह और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति देखने लायक थी। कार्यक्रम में वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, सांसद बीडी राम, सांसद कालीचरण सिंह, विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी और आलोक चौरसिया प्रमुख रूप से मौजूद थे।
नितिन गडकरी ने अपने संबोधन में कहा:
“मुझे झारखंड में दो लाख करोड़ रुपये तक के अधूरे कामों को पूरा करना है। जो भी योजना राज्य सरकार सड़क निर्माण के लिए भेजेगी, उसे मंजूरी दी जाएगी।”
उन्होंने चावल की भूसी से इथेनॉल बनाने, LPG इंडस्ट्री लगाने और ऑटोमोबाइल क्षेत्र में कारखाने खोलने की संभावनाओं को भी रेखांकित किया।
🗣️ नेताओं ने जताया आभार, गडकरी को बताया ‘राजा कर्ण’
वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा:
“आपसे जो मांगा गया, आपने दिया है। तारे जमीन पर फिल्म देखी है, लेकिन आज ‘सड़कें जमीन पर’ देख रहे हैं।”
वहीं सांसद बीडी राम ने गडकरी से गढ़वा में ऑटोमोबाइल उद्योग लाने की अपील की और कहा कि सड़कों का यह जाल गढ़वा को विकास के मुख्यधारा से जोड़ेगा।
📈 गढ़वा के भविष्य की तस्वीर – उद्योग, सड़क और समृद्ध किसान
गडकरी ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर ही विकास की नींव है। बेहतर सड़कें उद्योग, व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देंगी। उन्होंने यह भी वादा किया कि:
-
झारखंड में एलपीजी गैस उद्योग को बढ़ावा दिया जाएगा।
-
चावल की भूसी से इथेनॉल उत्पादन को प्रोत्साहित किया जाएगा।
-
किसानों की समृद्धि और स्थानीय उद्योगों के विस्तार में भारत सरकार हर संभव सहयोग देगी।
गढ़वा की धरती पर आज विकास का बटन दबा। न सिर्फ सड़कों की सौगात मिली, बल्कि झारखंड के औद्योगिक भविष्य की दिशा भी तय हुई। यह सिर्फ बाईपास का उद्घाटन नहीं, बल्कि गढ़वा के नए युग की शुरुआत है।
