महुदी में विशेष सतर्कता बरतने की कही गई बात
संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
हजारीबाग : मोहर्रम त्योहार अमन व शांति से मनाए जाने को लेकर बड़कागांव प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार मंडल की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक थाना परिसर बड़कागांव में की गई। जिसका संचालन बड़कागांव विधानसभा सांसद मिडिया प्रभारी उमेश दांगी ने किया। मौके पर सदर सेकेट्री, जनप्रतिनिधियों ने बारी बारी से अपनी बातें रखीं और प्यार मोहब्बत व अमन चैंन के साथ भाईचारगी से त्योहार मनाने की बात कही। वहीं जूलूस स्थल में स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात करने, जूलूस में पुलिस प्रशासन बल की तैनाती तथा पिछले वर्ष मोहर्रम में हुई गलती नही दोहराने, महुदी में विशेष सतर्कता रखने की बात लोगों ने कही। वहीं थाना प्रभारी नेमधारी रजक ने कहा त्योहार सरकारी दिशा- निर्देशों व गाइडलाइन के अनुसार ही मनाये, ताजिया जूलूस लाईसेंस में निर्धारित मार्ग से ले जाए, असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी, अफवाहों से बचें, सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जाएगी जूलूस स्थल में पुलिस प्रशासन बल की तैनाती कि जाएगी। मौके पर पुर्व विधायक लोकनाथ महतो, बीडीओ जितेन्द्र कुमार मंडल, सीओ मनोज कुमार, थाना प्रभारी नेमधारी रजक, जिप सदस्य याशमीन निशा, बड़कागांव मध्य पंचायत मुखिया तकरीमुउल्लाह खान, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष हाजी तब्बसुम, सोनु इराकी, दामोदर महतो, मोहर्रम कमेटी के सदर सेकेट्री, स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
