पटना। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार को पटना पहुंचे, जहां वे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की अगुवाई में आयोजित “वोट अधिकार यात्रा” के समापन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यह कार्यक्रम INDIA गठबंधन की एकता और लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा को लेकर आयोजित किया गया है।
मुख्यमंत्री की यह यात्रा राजनीतिक दृष्टिकोण से अहम मानी जा रही है। झामुमो के वरिष्ठ नेता विनोद पांडेय ने बताया कि यह रैली विपक्षी एकता का ऐतिहासिक शक्ति प्रदर्शन होगी और इसमें हेमंत सोरेन की मौजूदगी INDIA गठबंधन को और मजबूती प्रदान करेगी।
गौरतलब है कि हाल ही में झारखंड विधानसभा में SIR प्रक्रिया के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया था। उस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस प्रक्रिया को लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए खतरा करार दिया था।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि हेमंत सोरेन की यह भागीदारी आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तैयारियों के लिहाज से भी बेहद महत्वपूर्ण है।
