Search
Close this search box.

गिरिडीह में हाथियों का आतंक, महिला को पटक-पटक कर मौत के घाट उतारा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गिरिडीह। जिले के सरिया थाना क्षेत्र के घुठिया पेसरा गांव में जंगली हाथियों के आतंक से एक बार फिर दहशत फैल गई है। बीती रात एक हाथी ने गांव की महिला पर हमला कर उसे पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश और भय का माहौल है। जानकारी के अनुसार, गांव निवासी राजू यादव की पत्नी किरण देवी (28 वर्ष) शनिवार रात एक अन्य महिला के साथ खेतों में लगी धान की फसल देखने के लिए गई थीं। इसी दौरान अचानक जंगल से निकले एक हाथी ने किरण देवी पर हमला कर दिया। हमले में हाथी ने महिला को बुरी तरह पटक-पटक कर मार डाला। साथ में गई गांव के ही रामकिशुन यादव की पत्नी किसी तरह मौके से भागकर गांव पहुंचीं और ग्रामीणों को घटना की सूचना दी।
सूचना पाकर ग्रामीण तत्काल घटनास्थल की ओर दौड़े और शोर मचाकर हाथी को वहां से खदेड़ा। हालांकि, महिला की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
ग्रामीणों का आरोप है कि हाथियों की आवाजाही की सूचना वन विभाग को कई बार दी गई, लेकिन अधिकारियों ने न तो फोन रिसीव किया और न ही मौके पर पहुंचे। इस लापरवाही से लोगों में गहरा आक्रोश है।
इधर, घटना की जानकारी मिलने पर सरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव को अपने कब्जे में लिया। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से तत्काल प्रभावी कदम उठाने और हाथियों की गतिविधियों पर नियंत्रण की मांग की है।

Leave a Comment

और पढ़ें