Search
Close this search box.

झालसा की मध्यस्थता अभियान के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संवाददाता, पाकुड़ नगर

झालसा रांची के निर्देश पर चल रहे 90 दिवसीय मध्यस्थता अभियान के तहत पाकुड़ में गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से एक दिवसीय प्रशिक्षण सह बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पाकुड़ की सचिव श्रीमती रूपा बंदना किरो ने की।

बैठक में रेफरल न्यायाधीशों और मध्यस्थों के बीच मध्यस्थता प्रक्रिया, रेफरल मामलों की कार्यप्रणाली, तथा न्यायिक बोझ को कम करने के उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई। प्रशिक्षण में मध्यस्थता के विभिन्न चरणों एवं अधिक से अधिक पक्षकारों को लाभ पहुंचाने के उपायों पर भी विशेष ध्यान दिया गया।

इस अवसर पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री विशाल मांझी, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी श्री सदिश उज्जवल बेक, प्रभारी न्यायाधीश विजय कुमार दास सहित कई अधिवक्ता एवं मध्यस्थ उपस्थित थे। कार्यक्रम का उद्देश्य अधिक से अधिक विवादों का समाधान आपसी समझौते से कर पक्षकारों को त्वरित न्याय दिलाना है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें