भक्तों की सेवा में समर्पित समिति ने पूरी की 18 वर्षों की गौरवशाली यात्रा
पाकुड़ संवाददाता
सेवा, समर्पण एवं आतिथ्य सत्कार की परंपरा को निभाते हुए व्याहुत कलवार सेवा समिति पाकुड़ इस वर्ष अपने 19वें काँवरिया सेवा प्रकल्प का आयोजन कर रही है। बाबा बैजनाथ धाम जाने वाले काँवरियों के लिए समर्पित यह सेवा प्रकल्प 11 जुलाई 2025, शुक्रवार को अपराह्न 3 बजे भव्य रूप से उद्घाटित होगा।
समिति ने जानकारी दी कि यह सेवा प्रकल्प पिछले 18 वर्षों से लगातार श्रद्धालुओं को भोजन, चिकित्सा, जलपान, विश्राम और सुरक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएँ प्रदान कर रहा है। इस वर्ष भी समिति का उद्देश्य बाबा बैजनाथ के भक्तों को यात्रा के दौरान हर संभव सुविधा देना और उनकी भक्ति यात्रा को सहज व सुखद बनाना है।
इस अवसर पर उद्घाटनकर्ता के रूप में भारतीय जनता पार्टी, बिहार के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल शिरकत करेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री, बिहार सरकार मौजूद रहेंगे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार सरकार के लोक लेखा समिति एवं भूमि सुधार समिति के अध्यक्ष संजय सरावगी, तथा झारखंड की विधायक निवकी हेंब्रम भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगी।
कार्यक्रम में भक्तों और अतिथियों को आध्यात्मिक प्रेरणा देने के लिए सुप्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता एवं लोकप्रिय कथा वाचक धर्मेश जी महाराज का सान्निध्य भी प्राप्त होगा।
सेवा प्रकल्प में इस वर्ष विशेष चिकित्सा शिविर, ठंडा व स्वच्छ पेयजल, शुद्ध भोजन, विश्राम की सुविधा और सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। भक्तों के ठहरने व आराम करने के लिए विशेष पंडाल और विश्राम गृह बनाए गए हैं। साथ ही भजन-कीर्तन और प्रवचन के आयोजन से शिवभक्ति का वातावरण और अधिक भक्तिमय बनने वाला है।
व्याहुत कलवार सेवा समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि यह प्रकल्प पूरी तरह निःशुल्क है और इसका उद्देश्य केवल सेवा व समर्पण की भावना को बढ़ावा देना है। समिति ने भक्तों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर बाबा बैजनाथ की सेवा में सम्मिलित हों और इस अद्भुत आध्यात्मिक व सांस्कृतिक आयोजन का लाभ उठाएँ।
व्याहुत कलवार सेवा समिति, प्रधान कार्यालय, पाकुड़, झारखंड ,के कार्यकर्ता विश्वनाथ भगत अध्यक्ष ब्याहूत कलवार सेवा समिति, तारकेश्वर भगत सचिव, प्रदीप भगत कोषाध्यक्ष, कैलाश भगत संयुक्त कोषाध्यक्ष, शंकर भगत, संजय भगत, मुरली भगत,विनय भगत, राम नारायण भगत, पवन भगत, मुकेश भगत ,ने सभी भक्तों, श्रद्धालुओं और शिव प्रेमियों से अपील की है कि वे बाबा बैजनाथ के प्रति अपनी आस्था और भक्ति को प्रकट करने हेतु इस सेवा शिविर में शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएँ।
