Search
Close this search box.

रांची में एसयूवी चालक ने पुलिसकर्मियों को कुचलने का किया प्रयास, पुलिस की दो वाहनों को टक्कर मारकर किया क्षतिग्रस्त,

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रांची राजधानी रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में थार जीप से पुलिसवाले को कुचलने प्रयास और पुलिस की दो वाहनों में टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है। बीते शुक्रवार की देर रात गश्ती के दौरान पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया गया है। रात करीब 12:30 बजे पुराना विधानसभा मैदान में एक काले रंग की एसयूवी तेज रफ्तार में घुमाया जा रहा था। वाहन चालक गंदी-गंदी गालियां भी दे रहा था। जब गश्ती दल मौके पर पहुंचा और वाहन को रोका तो कार से चार युवक उतरे। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर सभी युवक उग्र हो गए। पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज और धक्का-मुक्की करने लगे। स्थिति बिगड़ती देख एएसआई अनिल कुमार राम ने पीसीआर-14 को बुलाया। पीसीआर-14 के पहुंचते ही एक युवक ने एएसआई अनिल कुमार को धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद कार में बैठकर पुलिस बल पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। पुलिसकर्मी किसी तरह किनारे हटकर बचे। उसके बाद कार चालक ने पेट्रोलिंग गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी। इससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। इसी दौरान पीसीआर-14 ने घेराबंदी की कोशिश की तो कार चालक ने सामने से टक्कर मार दी। पीसीआर-14 भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद आरोपी कार लेकर फरार हो गया। पुलिस ने पीछा किया, लेकिन वह भाग निकला। धक्का-मुक्की के दौरान दो मोबाइल भी गिर गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार ब्लैक कलर की थार जीप की पहचान किया जा रहा है। आरोपी के दो मोबाइल मिला है। उसी आधार पर कार्रवाई जारी है।बता दें रौची में पेट्रोलिंग पार्टी के साथ कुछ दिन पहले भी ऐसी घटना हो चुका है। ये घटना चुटिया इलाके में हुई थी। जहां पुलिस ने जब अवैध बालू लदा ट्रक पकड़ा था तो कुछ लोगों ने दबंगई दिखाते हुए पेट्रोलिंग वाहन आगे कार लगाकर पुलिस की गाड़ी रोकर पुलिस कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए बालू लदा ट्रक छोड़ाकार ले गया था। एसएसपी से शिकायत के बाद भी आजतक कोई कार्रवाई नहीं हुआ। फिर दूसरी घटना राँची पुलिस के साथ हो गई है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें