संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
रांची: इन दिनों राजधानी रांची में बारिश लगातार हो रही है ऐसे में लोग कई बीमारियों में चपेट में आ रहे हैं इसी बीच चुटिया स्थित प्राचीन श्रीराम मंदिर परिसर में मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर का नेतृत्व समाजसेवी आदित्य विक्रम जयसवाल ने किया। आयोजन एम्पावर झारखंड और भगवान महावीर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। शिविर में कुल 176 मरीजों की मुफ्त स्वास्थ्य जांच की गई और आवश्यक दवाइयां वितरित की गईं।
डॉक्टरों ने लोगों के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निदान किया
शिविर में यूरोलॉजिस्ट डॉ. सिद्धार्थ कुमार, डेंटिस्ट डॉ. अपूर्वा बरियार, न्यूरोसर्जन डॉ. विक्रम सिंह, नेत्र रोग विशेषज्ञ तथा डॉ. राजेंद्र प्रसाद बर्नवाल व उनकी टीम ने मरीजों का परीक्षण किया।
10 मरीजों का पीएसए टेस्ट किया गया, जिनकी रिपोर्ट जल्द दी जाएगी
*50 मरीजों की नेत्र जांच में 6 लोगों को मोतियाबिंद पाया गया, जिनका ऑपरेशन भगवान महावीर नेत्र अस्पताल में निःशुल्क किया जाएगा।
*डेंटल विभाग में अल्सर, दांत की सफाई, बदबू और अन्य समस्याओं का इलाज हुआ, साथ ही मरीजों को टूथब्रश और पेस्ट वितरित किया गया।
*न्यूरो संबंधी समस्याएं जैसे सिरदर्द, सुन्नता, पीठ व गर्दन में दर्द के मरीज भी बड़ी संख्या में आए।
*महिलाओं में मासिक धर्म एवं गायनेकोलॉजिकल समस्याओं की भी जांच की गई।
*डॉ. बर्नवाल और टीम ने बीपी, डायबिटीज़, चेस्ट इंफेक्शन जैसे मरीजों का इलाज कर मुफ्त दवाइयां दीं।
सेवा ही हमारा लक्ष्य: आदित्य विक्रम जयसवाल
इस अवसर पर समाजसेवी आदित्य विक्रम जयसवाल ने कहा रांची की जनता से मेरा आत्मीय जुड़ाव रहा है। लगातार बारिश के कारण लोग बीमार हो रहे हैं। ऐसे में यह हमारा कर्तव्य है कि हम लोगों की मदद करें। मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं होती। झारखंड को अगर सशक्त बनाना है, तो सबसे पहले यहां के लोगों को स्वस्थ रखना होगा।
मौजूद रहे स्वास्थ्यकर्मी और सामाजिक कार्यकर्ता
शिविर के सफल आयोजन में स्वास्थ्य कर्मियों और स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा। मौके पर पौरुष जैन, डॉ. रजत, सचिन उपाध्याय, सपना कुमारी, नवीन कुमार, डॉ. किरण कुमारी, सुनीता कच्छप, अर्चना खाखा, विजय हेम्ब्रॉम, श्रीकांत कुमार, एलेन एंड्रयू, अनिल सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।
