सेविका भाड़े के घर में आंगनबाड़ी संचालित करने को मजबूर
संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
हजारीबाग : सिकरी पंचायत के जमनीडीह गांव में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 220 के लिए भवन निर्माण कार्य पिछले 4 वर्षों से अधूरा पड़ा है। यह आंगनबाड़ी केंद्र पंचायत भवन से सटा हुआ है। भवन निर्माण कार्य मे शौचालय बाथरूम और किचन रूम पूर्ण रूप से अधूरा पड़ा है। जिसके कारण सेविका अनीता देवी भाड़े के मकान में आंगनबाड़ी केंद्र को संचालन करने के लिए मजबूर हैं। एक ही मकान में बच्चों के लिए खाना बनाना तथा पढ़ाने का कार्य हो रहा है। इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने जनता दरबार में भी आवेदन दिया था लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बड़कागांव प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल ने कहा कि मेरे संज्ञान में है पंचायत सेवक के निधन के कारण थोड़ा डीले हुआ है मोहर्रम के बाद नव निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र को पूर्ण रूप से कंप्लीट कराया जाएगा।
