Search
Close this search box.

करमाटांड़ में धरती आबा जनभागीदारी अभियान के तहत लाभ वितरण शिविर आयोजित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संवाददाता, लिट्टीपाड़ा:
प्रखंड के करमाटांड़ पंचायत सचिवालय में गुरुवार को पीएम-जनमन व धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कमजोर वर्गों को स्वास्थ्य जांच, आधार पंजीकरण, अन्न योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, पीएम किसान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, जनधन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, सिकल सेल मिशन समेत कई योजनाओं की जानकारी दी गई व कई लाभुकों को मौके पर ही लाभ पहुंचाया गया।

प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि धरती आबा जनभागीदारी अभियान का उद्देश्य आदिवासी समुदायों तक सरकारी लाभों की समुचित पहुंच सुनिश्चित कर उन्हें सशक्त बनाना है। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई तथा नशामुक्ति का संकल्प भी लिया गया।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें