Search
Close this search box.

झारखंड को नई सौगात: गोड्डा से अजमेर तक सीधी ट्रेन सेवा शुरू, राजस्थान की यात्रा होगी आसान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोड्डा। झारखंड के गोड्डा जिले को एक और बड़ी रेलवे सुविधा मिली है। रेलवे ने Godda–Ajmer Express की शुरुआत कर दी है, जो झारखंड से राजस्थान की पवित्र धरती अजमेर तक यात्रियों को सीधी कनेक्टिविटी देगी। यह झारखंड की 15वीं नई ट्रेन सेवा है, जो खासकर बिहार और उत्तर प्रदेश होते हुए राजस्थान तक जाएगी।

यात्रा मार्ग और प्रमुख स्टेशन

Godda–Ajmer Express बिहार के विभिन्न स्टेशनों से गुजरते हुए उत्तर प्रदेश के बड़े जंक्शनों को पार कर राजस्थान के अजमेर तक पहुंचेगी। इससे झारखंड और राजस्थान के बीच की दूरी अब और सुगम हो जाएगी।

प्रमुख स्टेशन होंगे:
गोड्डा → भागलपुर → किउल → पटना → वाराणसी → लखनऊ → कानपुर → कोटा → अजमेर।

यात्रियों को मिलेगा बड़ा लाभ

इस सेवा से छठ, होली, दिवाली जैसे त्योहारों के दौरान यात्रियों को विशेष राहत मिलेगी। इसके साथ ही राजस्थान में काम करने वाले मजदूरों, नौकरीपेशा लोगों और पर्यटकों को भी अब सीधा ट्रेन विकल्प उपलब्ध हो गया है।

रेल मंत्रालय की बड़ी पहल

रेलवे मंत्रालय ने बताया कि यह ट्रेन झारखंड के सुदूरवर्ती जिलों को देश के अन्य बड़े राज्यों से जोड़ने की नीति का हिस्सा है। यह सेवा पूर्व रेलवे और उत्तर पश्चिम रेलवे के सहयोग से संचालित होगी।

स्थानीय जनता में खुशी की लहर

गोड्डा और आसपास के इलाकों में ट्रेन के उद्घाटन के बाद खुशी का माहौल है। स्थानीय सांसदों और जनप्रतिनिधियों ने इस सेवा के लिए रेल मंत्रालय का आभार व्यक्त किया।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें