Search
Close this search box.

*हूल क्रांति दिवस पर अभाविप ने किया वीर सिदो-कान्हू को नमन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

युवाओं ने लिया समाज व राष्ट्र के प्रति समर्पण का संकल्प

साहिबगंज।
1855 की ऐतिहासिक हूल क्रांति की याद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई ने सिदो-कान्हू स्टेडियम में एक गरिमामय माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य वीर आदिवासी क्रांतिकारियों सिदो मुर्मू एवं कान्हू मुर्मू के बलिदान को स्मरण कर युवाओं को उनके विचारों से प्रेरित करना था।
इस विशेष अवसर पर परिषद के कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय युवाओं ने एकत्र होकर क्रांति के इन महानायकों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर मंत्री अविनाश साह ने की। जबकि प्रदेश सह मंत्री सुनीधि इस अवसर पर मुख्य से उपस्थित रहीं।
नगर मंत्री अविनाश साह ने कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए कहा कि हूल क्रांति केवल एक ऐतिहासिक घटना नहीं, बल्कि जनजागरण और स्वाभिमान का प्रतीक है। जब देश में 1857 की क्रांति नहीं हुई थी, उससे दो वर्ष पूर्व ही साहिबगंज की धरती पर सिदो-कान्हू ने अंग्रेजों के शोषण और अत्याचार के विरुद्ध बिगुल फूंक दिया था। यह इस बात का प्रमाण है कि भारत की स्वतंत्रता की नींव ग्रामीण और आदिवासी समाज के संघर्ष से ही रखी गई थी। आज हम सबका कर्तव्य है कि उन वीर योद्धाओं के जीवन मूल्यों को आत्मसात करें और राष्ट्र निर्माण की दिशा में विद्यार्थी परिषद के माध्यम से कार्य करें। युवा यदि संगठित होकर राष्ट्र सेवा को जीवन का ध्येय बना लें, तो समाज से भ्रष्टाचार, अन्याय और अराजकता को समाप्त किया जा सकता है। प्रदेश सह मंत्री सुनीधि ने भी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि
आज के दिन हम सिर्फ दो महान सेनानियों को श्रद्धांजलि नहीं दे रहे, बल्कि उनके द्वारा शुरू की गई क्रांति की उस मशाल को आगे बढ़ाने का संकल्प भी ले रहे हैं। सिदो-कान्हू ने न केवल अंग्रेजों का विरोध किया, बल्कि अपने समाज को संगठित कर एकजुटता का संदेश भी दिया। आज की पीढ़ी को उस भावना को समझने और अपनाने की ज़रूरत है। विद्यार्थी परिषद हमेशा से राष्ट्रवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने, समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने और युवाओं को उनके कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने का कार्य करती रही है। यदि आज का विद्यार्थी जागरूक हो जाए, तो वह समाज में हर सकारात्मक बदलाव का वाहक बन सकता है।
इस कार्यक्रम में अन्य प्रमुख कार्यकर्ता भी मौजूद थे, जिनमें प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक इंद्रजीत साह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चंदन गुप्ता, नगर सह मंत्री निखिल कुमार, जिला कार्यालय मंत्री अंकुश कुमार, जिला एसएफएस संयोजक ज्योति कुमारी, बमभोला उपाधाय, अनंत, सूरज, रोहित, गौरव शामिल थे। सभी ने सामूहिक रूप से सिदो-कान्हू के त्याग और बलिदान को आत्मसात कर, राष्ट्रहित में निस्वार्थ कार्य करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए सतत प्रयासरत रहने की प्रतिज्ञा ली।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें