पाकुड़िया
पाकुड़िया सहायक अभियंता रोहित गुप्ता एवं बीपीओ जगदीश पंडित ने संयुक्त रूप से पाकुड़िया प्रखंड अंतर्गत फुलझींझरी पंचायत के विभिन्न गांवों में संचालित विकास योजनाओं का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने बिरसा हरित ग्राम योजना, अबुआ आवास, बिरसा सिंचाई कूप, मुख्यमंत्री पशुधन योजना सहित अन्य योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। फुलझींझरी पंचायत के लाभुकों में उज्ज्वल सोरेन का डोभा, धरमेश मरांडी द्वारा किए गए वृक्षारोपण, मुन्ना अंसारी का पशु शेड एवं रमजान अंसारी का सिंचाई कूप शामिल रहे।
अधिकारियों ने लाभुकों को निर्धारित प्राक्कलन व समय सीमा के अनुरूप कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। मौके पर पंचायत मुखिया अरविंद टुडू, रोजगार सेवक आरनेष्ट हेम्ब्रम, पंचायत सचिव एवं लाभुक उपस्थित थे।
