संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता, लिट्टीपाड़ा।
लिट्टीपाड़ा के बांडू पंचायत भवन में सोमवार को पीएम-जनमन धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन पंचायत मुखिया संतोषीला मरांडी, समिति सदस्य मागा राम पहाड़िया, उप मुखिया अर्जुन मरांडी व प्रखंड कल्याण सह कृषि पदाधिकारी के. सी. दास ने दीप प्रज्वलित कर किया।
शिविर में डहरलंगी, माहुलबोना, बांडू व जिरली गांव के ग्रामीणों को आधार, ई-केवाईसी, आयुष्मान भारत कार्ड, जाति, आय व निवास प्रमाण-पत्र, राशन कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान, जनधन, बीमा योजना, विधवा व वृद्धा पेंशन, मनरेगा व आंगनबाड़ी समेत कई योजनाओं का लाभ दिया गया।
मौके पर समाजसेवी प्रेम लाल हांसदा, पंचायत सचिव जाफरान अंसारी, प्रवाह संस्था के मोनू कुमार सिंह, कोच बैदा पहाड़िया, सुरजा पहाड़िया, वार्ड सदस्य, डीलर व सेविकाएं सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
