साहिबगंज।
पोखरिया स्थित शिक्षा केन्द्र में आदिवासी अमर शहीद भाई-बहनों की शहादत को याद करते हुए एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें कई छात्र छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य आदिवासी शहीदों की शहादत को याद करना और छात्रों को उनके बलिदान के महत्व के बारे में जागरूक करना था। बताते चलें कि 30 जून 1855 को अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध आवाज बुलंद करने वाले एक ही परिवार के छः भाई-बहनों सिदो, कान्हू, चांद, भैरव, फूलो-झानो व अन्य ने शहादत दी थी और उन्हीं के सम्मान में बरहेट स्थिति भोगनाडीह में मेला लगता है। कार्यक्रम में शिक्षा केन्द्र के निदेशक अनिकेत कुमार ने कहा कि हमारे पूर्वज हमारी प्रेरणाश्रोत हैं। आदिवासी भाई-बहनों ने अपने साथियों के साथ अंग्रेजी सत्ता के विरुद्ध लड़ाई लड़ी और अपनी समांतर सरकार तक चलाई। अंततः पकड़े गए और एक पेड़ से लटकाकर अंग्रेजों ने सिदो-कान्हू को फांसी दे दी। सभी विद्यार्थियों ने सम्पूर्ण कहानी को बड़ी उत्सुकता से सुना। शिक्षक नभमय कुमार तथा इमराना परवीन ने भी बच्चों को संबोधित किया। कार्यक्रम की विशेषता रही कि कार्यक्रम में छात्रों सहित अनेकों छात्राओं जैसे अंतरा कुमारी, आकांक्षा सिंह, सोनम कुमारी, संजना कुमारी, पायल कुमारी, माधुरी कुमारी, निशा कुमारी, मनीषा कुमारी, आलिया, सना आइशा, प्रिया कुमारी, काजल कुमारी, कविता, रेशमी मीठी, सुजाता, खुशी कुमारी, अनुष्का, सोनम कुमारी सहित अन्य दर्जनों छात्राओं ने भी भाग लिया।
