Search
Close this search box.

अवैध खनन पर प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई, 8 पोकलेन किया जब्त

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मंडरो अंचल में चल रहे अवैध खनन का भंडाफोड़, विस्फोटक इस्तेमाल का संदेह

प्रशासन की औचक छापेमारी से खनन माफियाओं में हड़कंप

साहिबगंज। मंडरो अंचल में प्रशासन ने मंगलवार को अवैध खनन के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 पोकलेन जब्त किया है। उपायुक्त हेमंत सती के निर्देश पर मंगलवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमर जाॅन आईन्द ने मंडरो अंचल अधिकारी बासुकीनाथ टुडू, राजस्व उप निरीक्षक संजय गुप्ता, अंचल निरीक्षक मो फारूक व क्यूआरटी टीम के साथ बेलभद्री मौजा स्थित खनन स्थल पर छापा मारा। इस दौरान वहां कार्यरत सभी व्यक्ति भाग खड़े हुए। टीम ने खनन स्थल पर कार्यरत 8 पोकलेन मशीनों को जब्त कर लिया। सभी पोकलेन को दाग संख्या-20 के समीप झाड़ियों एवं पहाड़ की तलहटी में छुपा कर रखा गया था और जानबूझकर मिट्टी डालकर रास्ता अवरुद्ध किया गया था। जांच में सामने आया कि लगभग 5 से 6 अलग-अलग स्थानों पर अवैध खनन हो रहा था। टीम ने जब्त पोकलेन को मिर्जाचौकी थाना प्रभारी की अभिरक्षा में सौंप दिया। साथ ही एसडीओ ने अज्ञात खननकर्ता, खनन पट्टाधारी एवं पोकलेन मशीनों के चालक व मालिकों के विरुद्ध केस करने का आदेश दिया है। इस प्रशासनिक कार्रवाई से अवैध खनन से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है।

Leave a Comment

और पढ़ें