संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
बोरियो। प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी नागेश्वर साव की अध्यक्षता में सभी योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में 15 वें वित्त आयोग, मनरेगा आवास सहित विभिन्न योजनाओं की बारी-बारी से समीक्षा की गई। जिसमें सभी पंचायत सचिव रोजगार सेवक, मुखिया शामिल हुए। इस दौरान नए योजनाओं के चयन को लेकर चर्चा हुई। पंचायत सहायक, मुखिया व पंचायत सचिव के साथ मिलकर जनउपयोगी योजनाओं का चयन करने का निर्देश दिया गया। मौके पर बीपीआरओ परमानंद मंडल, प्रखंड समन्वयक प्रीति झा, मनरेगा बीपीओ अखिलेश कुमार, जोसेफ टुडू, प्रणव कुमार, मुखिया एरिका स्वर्ण मरांडी, मीणा बास्की, किरण सोरेन, निरज सहित अन्य उपस्थित थे।
