संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता।
उधवा। प्रखंड क्षेत्र के फुदकीपुर नौघरिया में शिव पूजा के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय 24 प्रहर व्यापी लीला संकीर्तन मंगलवार से शुरू हो गया है। जानकारी के अनुसार सार्वजनिक पूजा समिति के अध्यक्ष सुवेश मंडल, सचिव विश्वजीत मंडल, कोषाध्यक्ष सुदर्शन मंडल व अन्य ने फीता काटकर लीला संकीर्तन का शुभारंभ किया। लीला संकीर्तन शुरू होने से पूरे गांव में भक्तिमय का माहौल हो गया है। वहीं भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा स्थापित की गई है। इस दौरान पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान जिले के दुर्गापुर से नुपुर बनर्जी, मुर्शिदाबाद जिले के बहरमपुर अदिति विश्वास, रानीपुर से लखी मंडल, मालदा जिले के बॉस्टमनगर से तुलसी राम चौधरी, साहिबगंज जिले के उधवा बेगमगंज से नव कुमार दुबे, जिले के आमगाछी से जोगेश्वर पंडित तथा राजमहल के सखी बगीचा से रूपचांद महतो ने बारी-बारी से लीला संकीर्तन प्रस्तुत किया।
