Search
Close this search box.

सौगात

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भव्य उद्घाटन

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

जामताड़ा : मंगलवार की दोपहर मिहिजाम के कानगोई इलाके में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के तहत मिहिजाम का पहला केंद्र आज विधिवत रूप से उद्घाटित किया गया। इस कार्यक्रम में ACMO डॉ. कालिदास मुर्मू, नगर परिषद मिहिजाम के अध्यक्ष कमल गुप्ता, उपाध्यक्ष शांति देवी और डॉ. निलेश कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इस केंद्र का शुभारंभ किया। इस स्वास्थ्य केंद्र के खुलने से कानगोई और आसपास के मुहल्लों के सैकड़ों लोगों को अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उनके दरवाजे पर मिल सकेंगी। उद्घाटन समारोह में भारी संख्या में स्थानीय लोग, स्वास्थ्य कर्मचारी और वार्ड पार्षद उपस्थित थे। ACMO डॉ. मुर्मू ने कहा यह केंद्र राज्य सरकार की योजना के तहत खोला गया है ताकि शहरी क्षेत्रों में भी प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ हो सकें। अब क्षेत्रवासियों को छोटे-छोटे इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। डॉ. निलेश कुमार ने बताया कि जामताड़ा जिले में दो ऐसे केंद्र खोले जाने हैं, जिनमें से एक का आज शुभारंभ हुआ है। इस केंद्र में टीकाकरण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, सामान्य जांच व परामर्श जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। नगर परिषद अध्यक्ष कमल गुप्ता ने इसे मिहिजाम के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया और कहा, अब स्थानीय जनता को स्वास्थ्य सुविधा उनके इलाके में ही उपलब्ध हो सकेगी। वहीं, उपाध्यक्ष शांति देवी ने लाइन के उस पार एक और केंद्र खोलने की मांग की और कहा कि डॉक्टर्स की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित हो, तभी इस केंद्र का असली लाभ जनता को मिल पाएगा। इस पहल ने न सिर्फ स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को बढ़ाया है, बल्कि मिहिजाम के विकास में भी एक नई दिशा दी है।

Leave a Comment

और पढ़ें