संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
राँची:झारखंड राज्य स्वैच्छिक रक्तदान संगठन कॉर्डिनेशन कमेटी द्वारा आयोजित आभार सह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी शामिल हुए। मंत्री इरफ़ान अंसारी ने झारखंड राज्य के सक्रिय स्वैच्छिक रक्तदान संगठनों की अपील पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार में स्वास्थ्य विभाग ने 6 साल बाद पुनः झारखांड में ब्लड डोनर रिप्लेसमेंट कार्ड “डोनर कार्ड” चालू करने का निर्णय लेते हुए रक्तवीरों को सम्मान देने का काम किया है। रक्तदाताओं को आगे भी प्रोत्साहित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग और सरकार महत्वपूर्ण कदम उठाते रहेगी।
उन्होंने आगे कहा कि, रक्तदान महादान के समान है साथ ही, रक्तदान मानवता की पुकार है। रक्तदाताओं द्वारा दान किया गया रक्त किसी ज़िंदगी की साँसों को नया जीवन दे सकता है। व्यक्ति जब अपना रक्त समाज के हितार्थ दान करता है तब उसके मन में यह भावना नहीं होती है कि उसके रक्त से किस जाति अथवा संप्रदाय का व्यक्ति लाभान्वित होगा। समाज को कुछ ऐसे ही अंशदान समर्पित करने का भाव रखने वाले झारखंड वासियों को पुन: “डोनर कार्ड” की मांग को पूरा करते हुए झारखंड के उज्ज्वलतम भविष्य निर्माण के लिए जोर दिया गया है।
भाजपा पर साधा निशाना
मंत्री इरफान अंसारी ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, भाजपा ने 18 साल तक झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था को खोखला करने का काम किया है। डबल-इंजन की दुहाई देने वाली भाजपा और उनके नेताओं को यह आत्मसात करने की जरूरत है कि, उनके पार्टी के नेता स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए घोटाला करने के मामले में जेल तक जा चुके है वे अगर स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरूस्त करने पर टिप्पणी करते है तों निश्चित तौर पर यह एक हास्यास्पद बात है। भाजपा की रघुवर दास सरकार में रिम्स जैसी बड़ी संस्थान में मरीजों को इलाज के लिए बेड़ तक नहीं मिलते थे, एक ही बेड पर दो-दो मरीजों का इलाज होता था। किसी की जान दवा के अभाव में जाती रही तो, मृत्यु के बाद मृतक के परिजनों को शव घर तक जाने के लिए एम्बुलेंस तक नहीं मिलती थी। हमारी सरकार मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही पर्याप्त संख्या में दवाई और बेड उपलब्ध कराते हुए उनका इलाज कर रही है। किसी की मृत्यु के बाद उनके परिजनों को रिम्स से घर तक ले जाने के मोक्ष वाहन निःशुल्क उपलब्ध करवायेगी। साथ ही निधन व गरीब परिवारों को 5000/- की राशि अंतिम संस्कार के लिए उपलब्ध कराई जायेगी।
