Search
Close this search box.

पेयजल आपूर्ति व पेयजल संकट को लेकर जिला प्रशासन गंभीर : उपायुक्त रमेश घोलप

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चतरा ब्यूरो
शिव कुमार तिवारी

चतरा चतरा जिले के लोगों को पेयजल समस्या से निजात दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। शहरी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा की जा रही है। जिले के सभी खराब पड़े चापानलों की मरम्मत कराने को कहा गया है। आवश्यकतानुसार नये चापानल भी लगाये जायेंगे। चतरा डीसी रमेश घोलप ने सूखे हेरुडेम का निरीक्षण करने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए यह बात कही। गर्मी के मौसम में पीने का पानी सबसे बड़ी समस्या है। हेरुडेम में जल भंडारण प्रणाली बहुत खराब स्थिति में है। परिणामस्वरूप पिछले वर्ष अच्छा जलस्तर होने के बाद भी जल संचयन नहीं हो सका। डीसी रमेश घोलप के द्वारा पेयजल समस्या के समाधान के लिए संबंधित विभागों को पूरी प्लानिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। डीसी ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जिला प्रशासन पेयजल आपूर्ति व पेयजल संकट को लेकर गंभीर है। मैं जिले के लोगों को पेयजल समस्या से राहत दिलाने का हर सम्भव प्रयास करूंगा। पेयजल आपूर्ति को लेकर आज डीसी रमेश घोलप के साथ डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिंहा, चतरा एसडीएम जहूर आलम, चतरा सदर प्रखंड के बीडीओ हरिनाथ महतो, पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें