संथाल हूल एक्सप्रेस | मालदा,
रेलवे यात्रियों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पूर्व रेलवे, मालदा मंडल द्वारा शुक्रवार (29 अगस्त 2025) को भागलपुर रेलवे स्टेशन पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। यह अभियान मालदा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (DRM) मनीष कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
संयुक्त श्रमदान से चला अभियान
स्वच्छता अभियान में पर्यावरण एवं हाउसकीपिंग प्रबंधन (EnHM), ऑपरेटिंग और इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों ने सामूहिक श्रमदान (Shramdan) किया। अभियान के दौरान स्टेशन परिसर और उसके आस-पास की जगहों से कचरा हटाया गया, अवांछित झाड़ियां साफ की गईं और गंदगी का निस्तारण किया गया।
इस पहल का उद्देश्य यात्रियों और स्थानीय निवासियों को स्वच्छ और स्वास्थ्यकर वातावरण उपलब्ध कराना था, ताकि रेलवे स्टेशन का समग्र स्वरूप और स्वच्छता स्तर बेहतर हो सके।
स्वच्छता को लेकर जन-जागरूकता
रेलवे की ओर से बताया गया कि इस तरह के अभियान का उद्देश्य सिर्फ सफाई करना ही नहीं, बल्कि यात्रियों और स्थानीय लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना भी है। स्वच्छ वातावरण न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ाता है, बल्कि “स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत” जैसे राष्ट्रीय मिशन को भी सशक्त बनाता है।
मालदा मंडल की अपील
मालदा मंडल ने रेल उपयोगकर्ताओं और स्थानीय निवासियों से अपील की है कि वे स्वच्छता बनाए रखने में रेलवे प्रशासन का सहयोग करें। स्वच्छता केवल रेलवे की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। यात्रियों और आम जनता का सहयोग ही स्वच्छता अभियान की सफलता सुनिश्चित करेगा।
भागलपुर स्टेशन पर आयोजित यह विशेष स्वच्छता ड्राइव मालदा मंडल के उस संकल्प का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत स्टेशन परिसर को साफ-सुथरा और यात्रियों के लिए अधिक सुविधाजनक बनाया जा रहा है। सामूहिक प्रयासों से यह पहल एक उदाहरण पेश करती है कि जब प्रशासन और समाज मिलकर काम करते हैं, तो बदलाव साफ दिखाई देता है।
