Search
Close this search box.

डीआईजी नौशाद आलम ने गढ़वा कोर्ट परिसर का किया निरीक्षण, कई खामियों को दूर करने का दिया निर्देश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गढ़वा : पलामू रेंज के डीआईजी नौशाद आलम ने गुरुवार को गढ़वा कोर्ट परिसर का औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले सहायक जिला सत्र नयायधीश श्री दिनेश कुमार जी से शिष्टाचार मुलाक़ात किए और उनको गुलदस्ता भेट किया और नयालय परिसर की सुरक्षा संबंधित विस्तृत जानकारी लिया!
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोर्ट सेल, हाजत और सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी कई खामियों को बारीकी से देखा और तत्काल सुधार के निर्देश दिए। डीआईजी ने सबसे पहले कोर्ट सेल रूम का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पाया कि कमरे की छत से लगातार पानी टपक रहा है। इसे गंभीर समस्या मानते हुए उन्होंने कोर्ट सेल प्रभारी श्री बानरा को तुरंत मरम्मत कराने का निर्देश दिया, ताकि बरसात के मौसम में कैदियों और सुरक्षाकर्मियों को किसी तरह की परेशानी न हो।इसके अलावा उन्होंने संत्री ड्यूटी के लिए एक स्थायी सेड निर्माण का भी निर्देश दिया। डीआईजी ने कहा कि कड़ी धूप और बरसात में ड्यूटी करने वाले सुरक्षाकर्मियों के लिए उचित इंतज़ाम होना जरूरी है। इसी क्रम में उन्होंने पंखे की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया, ताकि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी आराम से अपनी जिम्मेदारी निभा सकें।निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने 2 नम्बर गेट का भी जायजा लिया। यहाँ पर महिला पुलिसकर्मी तैनात रहती हैं और आने-जाने वालों की चेकिंग करती हैं। डीआईजी ने कहा कि महिला कर्मियों को भी मौसम की मार से बचाने के लिए वहाँ शीघ्र ही सेड का निर्माण कराया जाए।
सबसे चिंताजनक स्थिति कोर्ट हाजत और कोर्ट प्रांगण की देखी गई। डीआईजी ने पाया कि हाजत की स्थिति बेहद खस्ता है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इसे तत्काल ठीक कराने का सख्त निर्देश दिया और कहा कि कैदियों की सुरक्षा और सुविधा दोनों का ध्यान रखना पुलिस-प्रशासन की जिम्मेदारी है। डीआईजी नौशाद आलम ने साफ कहा कि गढ़वा कोर्ट परिसर में बुनियादी ढाँचे की दिक्कतों को जल्द से जल्द दूर किया जाएगा। उन्होंने कोर्ट परिसर में सुरक्षा और व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए जिला पुलिस व प्रशासन को निर्देशित किया। कशिश न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें