Search
Close this search box.

निसंतान मां को कचरे के ढेर में मिली घायल नवजात

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

हॉस्पिटल ले जाते समय हो गयी मौत

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

गिरिडीह : जिले के पीरटांड इलाके में आज एक मां ने अपनी नवजात बच्ची को जंगल में छोड़ दिया। बच्ची की रोने की आवाज सुनकर वहां बकरी चरा रही कुंती देवी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने बच्ची को देखा और तुरंत अपनी रिश्तेदार तिलेश्वरी देवी को सूचना दी। तिलेश्वरी देवी निसंतान हैं। जैसे ही उन्होंने बच्ची को गोद में लिया, उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। उन्होंने बच्ची को अपनी मानकर पालने का फैसला किया। लेकिन उनकी यह खुशी कुछ ही पल की रही। बच्ची के सिर पर चोट के निशान दिखाई दिए, जिसके बाद तिलेश्वरी देवी उसे लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचीं। मगर रास्ते में ही बच्ची की मौत हो गई। बच्ची को खोने का दुख तिलेश्वरी देवी सह नहीं सकीं और उसे सीने से लगाकर फूट-फूट कर रोने लगीं। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा और बच्ची को छोड़ने वाली महिला की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Comment

और पढ़ें