Search
Close this search box.

सड़क दुर्घटना में हुई युवक की मोत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

रांची. इटकी थाना क्षेत्र के पलमा गांव स्थित रांची -गुमला मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में घायल 18 वर्षीय यज्ञ पांडे को आनन फानन में रिम्स ले जाया गया जहा उसे डॉक्टरों ने मृत घोसित किया.
मृतक यज्ञ पांडे रांची पिस्का मोड़ बैंक कोलोनी निवासी संतोष पांडे का पुत्र था. घटना को लेकर मृतक के पिता ने थाना में लिखित आवेदन देकर जाँच करने की मांग की है. जिसके बाद थाना प्रभारी ने अस्वाशन दिया है की जाँच कर उचित करवाई की जाऐगी.

Leave a Comment

और पढ़ें